इटारसी। वर्मा कालोनी, पुरानी इटारसी निवासी जितेंद्र सोनी की एक मोटर साइकिल स्प्लेंडर एमपी 05 एमएच, 4979 शनिवार रात रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास से चोरी चली गई। घटना की लिखित शिकायत सोमवार को इटारसी जीआरपी थाने (GRP Thane Itarsi) में रिसीव की गई पर एफआईआर 2-3 दिन की जांच के बाद दर्ज करने की बात टीआई ने कही। शहर में लगातार हो रही मोटर साइकिल्स चोरियों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है।