ओवरचार्ज वसूली की शिकायत पर 24 घंटे के लिए स्टॉल बंद

ओवरचार्ज वसूली की शिकायत पर 24 घंटे के लिए स्टॉल बंद

इटारसी। ट्विटर पर एक यात्री की शिकायत पर इटारसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म चार-पांच पर स्थित दो स्टॉल्स को सीनियर डीसीएम के आदेश से बंद किया था और निर्धारित अवधि के बाद पुनः खोल दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 03260 से बिहार के पटना जा रहे एक यात्री ने रेल मंत्रालय को ट्विट करके इटारसी रेलवेस्टेशन (Railway Station) के दो स्टॉल्स पर ओवर चार्जिंग की षिकायत की। यात्री ने ट्रेन के कोच में लाइट नहीं होने की षिकायत भी की थी। उसने यह ट्विट दो दिन पर्व रात्रि 10ः30 बजे किया था। शिकायत मिलने के बाद करीब दो पूर्व स्टॉल्स को सील कर दिया था। चौबीस घंटे की अवधि बीत जाने के बाद दोनों स्टॉल्स चालू कर दिये हैं। सू़त्र बताते हैं कि अभी इन स्टॉल्स पर जुर्माना भी लगेगा और जल्द ही इसका पत्र भी इटारसी रेल प्रबंधन के पास आ जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!