- स्टेशन मास्टरों की हो रही है अनदेखी : दिवाकर कुमार
इटारसी। देशभर के रेलवे स्टेशन मास्टर दिल्ली में 16 अक्टूबर 2024 को अपनी मांगों को लेकर अनशन कर विरोध जताएंगे। जंतर मंतर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर आइस्मा (ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन) की ओर से आंदोलन का आह्वान किया है। हर मंडल से दो दर्जन से ज्यादा स्टेशन मास्टर दिल्ली बुलाए गए हैं।
इस दौरान भोपाल मंडल के सभी स्टेशन पर स्टेशन मास्टर अपनी मांगों के समर्थन में पेंडिंग डिमांड का बैज लगाकर ड्यूटी करेंगे। पदनाम परिवर्तन, रात्रि ड्यूटी, भत्ता समेत तमाम मांगों को लेकर रेलवे के स्टेशन मास्टर में रोष पनप रहा है। मांगों को मनवाने के लिए आइस्मा ने आंदोलन के लिए दिल्ली में प्रदर्शन का ऐलान किया है।
आइस्मा के भोपाल मंडल सचिव दिवाकर कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर्स की तमाम मांगे हैं। मांगों के हल ना होने पर रेल कर्मियों को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। रेलवे का ब्रांड एंबेसडर माने जाने वाला आज भूख हड़ताल के लिए मजबूर है। इसके लिए संगठन ने तमाम मांगें रखी हैं।
लेवल 8 व 9 के कर्मचारियों विशेष कर स्टेशन मास्टर्स को नाइट ड्यूटी एलाउंस नहीं मिल रहा। इसके अलावा पदनाम परिवर्तन, एमएसीपी 1 जनवरी, 16 से लागू करने, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग और गज़ेटेड रैंक, स्टेशन मास्टरों को सुरक्षा व तनाव भत्ता, पुरानी पेंशन, अंतर मंडल स्थानांतरण आदि मांगें शामिल हैं।