इटारसी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (Akhil Bhartiya Vidhyarthi Parishad) की नगर इकाई की बैठक 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्म उत्सव की तैयारी को लेकर हुई। बैठक में विभाग संयोजक विनायक दुबे (Department convenor Vinayak Dubey) ने जयंती में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा कर जानकारी दी।
स्वामी विवेकानंद जयंती के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम किये जाएंगे। नगर मंत्री राकेश यादव ने बताया कि 12 जनवरी से 18 जनवरी तक साप्ताहिक कार्यक्रम चलेंगे। बैठक में अंकित शुक्ला, आरती बस्तवार, काजल बस्तवार,आयुषी अग्रवाल, स्वाति दुबे, पूजा, कुणाल सराठे, कुलदीप डागर, प्रांशु दुबे, सौरभ कोरी, सविता केवट, अक्षत मेहरा, आदित्य मांझी, श्रेयांक तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।