छात्रा शालिनी का बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल फुटबॉल महिला टीम में चयन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की छात्रा शालिनी शर्मा का नर्मदापुरम संभाग से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल की फुटबॉल (महिला) टीम में चयन हुआ है।

शालिनी शर्मा बरकतउल्ला विश्वविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व कर 2 से 5 जनवरी 2023 तक लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक संस्थान, ग्वालियर में भाग लेंगी। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट ने बताया कि छात्रा ने पूर्व में भोपाल संभाग का प्रतिनिधित्व कर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर में भाग लिया एवं छात्रा पूर्व में भी बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएस मेहरा, डॉ. कुमकुम जैन, डॉ. हरप्रीत रंधावा, मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, रविंद्र चौरसिया, स्नेहांशु सिंह, अमित कुमार, पूनम साहू एवं कालेज के समस्त प्राध्यापकों ने बधाई प्रेषित कर एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!