ई स्कूटी पाकर खुशी से झूमे सीएम राइज स्कूल सुखतवा के छात्र छात्राएं

Post by: Rohit Nage

Students of CM Rise School Sukhtawa rejoice after getting e-scooty.

इटारसी। आज शासकीय सीएम राइज विद्यालय सुखतवा में गत वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा परिणाम में अधिकतम अंक प्राप्त मेधावी छात्रा पलक साहू एवं छात्र वीरेंद्र बारस्कर को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदाय योजना अंतर्गत पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक साहू एवं प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने स्वीकृति पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को भोपाल में मुख्यमंत्री के आतिथ्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अशोक साहू ने कहा कि नि:शुल्क ई स्कूटी मिलने से बच्चों में पढ़ाई करने का जज्बा उत्पन होता है। पढ़ाई में ज्यादा रुचि लेते हैं मुख्यमंत्री की अच्छी सोच है।

संस्था प्राचार्य प्रदीप सिंह राजपूत ने सभी बच्चों को ज्यादा मेहनत करें जिससे अच्छे अंक लाने के लिए सरकार का सबसे अच्छा कदम है। मुख्यमंत्री निशुल्क ई स्कूटी प्रदान करने के लाइव प्रसारण के समय समस्त टीचर स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!