इटारसी। टीआरएम स्कूल (TRM School), तवा कालोनी (Tawa Colony), इटारसी (Itarsi) के छात्र-छात्राओं ने मंगलवार को आंचलिक विज्ञान केन्द्र (Zonal Science Centre), जनजातीय संग्रहालय (Tribal Museum) एवं शौर्य स्मारक भोपाल (Shaurya Smarak Bhopal) का शैक्षणिक भ्रमण किया।
आंचलिक विज्ञान केन्द्र में विद्यार्थियों ने विज्ञान से जुड़े कई रोचक उपकरण देखे। जनजातीय संग्रहालय में देश व प्रदेश की विभिन्न जनजातियां व उनकी मान्यताओं के बारे में जानकर ग्रामीण भारत के दर्शन किए। शौर्य स्मारक में शहीदों के बलिदान की शौर्य गाथाएं, सियाचिन सा कठिन तापमान, कई कठिनाईयों के बीच देश की सुरक्षा में अपनी जान न्यौछावर करते सैनिकों की मिट्टी देखकर विद्यार्थियों में भी देश प्रेम की भावना का विस्तार हुआ। प्राचार्य रश्मा भाटिया ने बताया कि इस प्रकार के शैक्षणिक भ्रमण से विद्यार्थियों में चीजों को देख कर सीखने की क्षमता बढ़ती है।