इटारसी। रामनवमी के अवसर पर वर्धमान पब्लिक स्कूल के सभागार रामलीला का मंचन किया गया।
रामलीला के सभी पात्रों का अभिनय हॉस्टल में रहवासी छात्र एवं छात्राओं द्वारा किया गया। प्रारंभ में श्रेयांसी उपरीत ने वंदना की, फिर रामलीला के पश्चात श्रीराम चरितमानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी भी आयोजित की गई जिसमें विद्यार्थियों के साथ साथ रेजिडेंशियल स्टाफ प्रतिभागी बने।
इस समूचे कार्यक्रम का उद्देश्य वर्तमान में नई पीढ़ी को अपनी मूल संस्कृति एवं ज्ञान से अवगत कराना था। आज के सभी कार्यक्रम को अनीशा अग्रवाल, मोना दुबे, चंद्रभान कौरव, वर्षा उपरीत ने प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा व जयप्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किए।