इटारसी। मालवीयगंज (Malviya Ganj)में तीन युवकों ने एक युवक की दुकान में घुसकर न सिर्फ अड़ीबाजी की बल्कि गालियां देते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी है। पीडि़त ने तीनों की शिकायत पुलिस थाने में की है। पुलिस ने मारपीट, अड़ीबाजी का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानू (Ranu) उर्फ अनुराग (Anurag) पिता विनोद मसीह (Vinod Masih) 22 वर्ष, निवासी मालवीयगंज ने शिकायत दर्ज करायी है कि विक्रम (Vikram), ऋषि (Rishi)और दीपक (Deepak) ने उसकी दुकान में घुसकर अड़ीबाजी करते हुए गालियां दीं और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने शिकायत पर तीनों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
तीन जुआरी गिरफ्तार
बनखेड़ी पुलिस ने एक खेत में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों (Gamblers)को गिरफ्तार कर उनसे 2650 रुपए जब्त किये हैं। पुलिस के अनुसार हल्के काछी के खेत से गोविन्द (Govind), हरिनारायण (Harinarayan)और कुलदीप (Kuldeep)को ताश के 52 पत्ते और 2650 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।