गर्मी तो हर साल आती है लेकिन सरकार बनाने का मौका आता है पांच साल बाद

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्रथम चरण के मतदान के बाद अब आ गई है, बारी आगामी शुक्रवार 26 अप्रैल के द्वितीय चरण के मतदान की जिसमें होशंगाबाद लोकसभा (Hoshangabad Lok Sabha) का भी निर्वाचन होना है। अप्रैल माह में होने वाली विवाह, धार्मिक सांस्कृतिक एवं हर गतिविधि में गर्मी का सामना तो करना ही होगा तो इसमें सिर्फ चुनावों से दूर रहने का बहाना क्यों बनायें।

इस बात को बताते हुये तथा शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पाने कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना (Collector Ms. Sonia Meena) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे स्वीप आईकॉन सारिका घारू (Sweep Icon Sarika Gharu) ने मतदाताओं को आ गये लोकसभा चुनाव, वोट करना न कोई भूले का संदेश दिया। सारिका ने मतदाताओं को कहा कि ये चुनाव पांच साल में आते एक बार हैं इसमें वोट देना हमारा अधिकार है।

ध्यान रखें गर्मी हर साल आती है लेकिन आपको अपनी सरकार चुनने का मौका पांच साल मे एक बार मिलता है। एक प्रतिशत भी कम वोट का मतलब लगभग दस हजार लोगों का अपनी जिम्मेदारी से दूर होना होता है और आप जानते ही हैं कि कई बार हार-जीत का अंतर सिर्फ कुछ ही वोट का भी रह जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!