इटारसी। सनाढ्य ब्राह्मण सभा (Sanadhya Brahmin Sabha) के 27 वे स्थापना दिवस पर श्री शंकर मंदिर (Shri Shankar Mandir) इंगल चाल अहिल्या नगर (Ahilya Nagar) में सुंदरकांड (Sunderkand) का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक जीपी दीक्षित (GP Dixit) ने की एवं संचालन सचिव घनश्याम शर्मा (Ghanshyam Sharma) ने किया। मंच प्रवक्ता दिलीप शर्मा (Dilip Sharma) ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों ने सभा के स्थापना दिवस पर एक दूसरे को बधाई दी एवं सभा के भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की।
सभा के अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने सभा के विगत 26 वर्षों के सामाजिक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया एवं विगत कुछ वर्षों तक सभा के कार्यक्रमों पर विराम लगने के कारणों की जानकारी दी। सभा की अक्टूबर 23 माह की मासिक बैठक 8 अक्टूबर को सभा के कार्यकारी अध्यक्ष जयंत शर्मा (Jayant Sharma) के न्यास कॉलोनी (Nyas Colony) स्थित आवास पर आयोजित होने की सूचना दी। इस अवसर पर सभा के संस्थापक अध्यक्ष राजकुमार दुबे का जन्मदिन भी मनाया गया।
बैठक के उपरांत सुंदरकांड का पाठ किया, जिसमें सभा के सदस्यों के साथ-साथ मोहल्ला समिति एवं शिक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों जयंत शर्मा, घनश्याम शर्मा, शिवनारायण बुधोलिया, अनिरुद्ध चंसौरिया, बृज किशोर शर्मा, विनोद शर्मा, महादेव प्रसाद शर्मा, सुनील उपाध्याय, महेंद्र पचौरी, पवन दुबे, दिनेश उपाध्याय, मोहन राजोरिया, संतोष भारद्वाज, सौरभ शुक्ला, प्रकाश दुबे, अखिलेश दुबे, अमरीश दुबे, चन्द्र प्रभा ठाकुर, देवेंद्र पटेल, विजय दुबे, राजेंद्र चतुर्वेदी, द्वारका प्रसाद गोहिया, केपी सैनी, सुनील दुबे, विपिन शुक्ला, चुन्नीलाल प्रजापति, प्रशांत तोमर की सहभागिता रही।
कार्यक्रम के पूर्व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) एवं नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Chaure) ने सभा के संस्थापक राजकुमार दुबे को पुष्प गुच्छ भेंट कर सनाढ्य ब्राह्मण सभा के 27 वें स्थापना दिवस एवं जन्म दिवस की बधाई दी।