श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन

Post by: Rohit Nage

Sunderkand lesson organized in Shri Durga Navagraha temple

इटारसी। श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लकडग़ंज इटारसी में आज 31 दिसंबर, मंगलवार को सायंकाल श्री रामचरितमानस के सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।

नर्मदा अंचल के जाने-माने भागवत कथाकार पंडित देवेंद्र दुबे ने अपनी मधुर वाणी में संगीतमय श्री सुंदरकांड पाठ किया गया। मंदिर के पुजारी पीयूष पांडे ने श्री राम दरबार को पुष्पहार अर्पित किए एवं भजन गायकों का पुष्पहार से स्वागत किया।

error: Content is protected !!