राजेश जैन को चुना गया महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष
इटारसी। सागर (Sagar) में ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ (All India Journalists Welfare Federation) की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) ने पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन (Sunil Jain) को कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पत्रकार राजेश जैन (Rajesh Jain) को सर्वसम्मति से पत्रकार कल्याण महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष चुना। होटल दीपक में ऑल इंडिया पत्रकार कल्याण महासंघ एआईजेडब्ल्यूएफ (AIJWF) की विशेष बैठक की अध्यक्षता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने की। बैठक में महासंघ के वरिष्ठ पदाधिकारी राजेश जैन, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू परिहार, राष्ट्रीय महासचिव अनुज मिश्रा, प्रदेश महासचिव नंद किशोर भार्गव, महिला पत्रकार विंग की प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा पांडे विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुई।
बैठक में बड़ी संख्या में सागर संभाग के एवं प्रदेश के अन्य जिलों के पत्रकार प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर पत्रकार कल्याण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारद्वाज ने कहा कि महासंघ के तत्वावधान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) को जो ज्ञापन सौंपा गया था, उस ज्ञापन के आधार पर बीते दिनों उन्होंने पत्रकारों के हितों में बहुत सारी घोषणाएं की हैं और उनका क्रियान्वयन भी जारी हो चुका है। उन्होंने कहा कि पत्रकार कल्याण महासंघ हमेशा पत्रकारों के हितों में बात करता है और पत्रकारों की हेतु की बात शासन और प्रशासन के सामने रखता है। राजेश जैन ने इस अवसर पर पत्रकार कल्याण महासंघ के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए कहा कि हम सबको एकजुट रहना है और एकजुट रहकर ही हम पत्रकार कल्याण महासंघ के उद्देश्यों को पूरा कर सकते हैं।
प्रदेश पदाधिकारी पवन शर्मा एवं दिनेश शिल्पी ने सभी अतिथियों का पुष्पहार द्वारा स्वागत किया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अर्पित बिल्थरे ने इस अवसर पर महासंघ की वेबसाइट के बारे में सभी पत्रकारों को जानकारियां दी और उसके फायदे को गिनाया। नंदकिशोर भार्गव ने कहा कि पत्रकार कल्याण महासंगी एक ऐसा संघ है जो अन्य संगठनों से अलग हटकर पत्रकारों की जमीनी स्तर पर सहायता करता है और उनके साथ देता है।
इनकी हुई नियुक्तियां
वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष, राजेश जैन को महासंघ प्रांतीय अध्यक्ष, छतरपुर के वरिष्ठ पत्रकार रामबाबू परिहार को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष्, दिनेश शिल्पी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सदस्यता प्रभारी, नीरज राय राष्ट्रीय सचिव, अनुज मिश्रा भोपाल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, नंदकिशोर भार्गव सुर्खी को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, एवं अर्पित बिल्थरे को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। प्रदेश में डॉ राजेश बबेले प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता, पवन शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवीण श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, राहुल रजक प्रदेश सचिव, महिला विंग में प्रदेशाध्यक्ष पद पर सुश्री वंदना तोमर एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर पूजा पांडे की नियुक्ति भी की गई।