नर्मदापुरम। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurkaran Singh) ने मध्य रात्रि में अनुभाग सोहागपुर (Sohagpur) अंतर्गत थाना माखननगर का औचक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा मोहर्रम पर्व को दृष्टिगत रखते हुए थाना क्षेत्रों में भ्रमण करते हुये वाहन चेकिंग एवं रात्रि गश्त में लगे हुये अधिकारियों-कर्मचारियों को चैक कर प्रतिदिन क्षेत्र में प्रभावी रात्रि गश्त हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एसपी ने थाना माखननगर (Police Station Makhannagar) में लगे सीसीटीवी कैमरों, डायल 100 एवं हवालात चैक कर लंबित अपराधों की जानकारी प्राप्त कर समीक्षा कर लंबित गंभीर अपराधों के निराकरण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। शहरी थान क्षेत्रों में रात्रि भ्रमण करते हुये मोहर्रम पर्व की ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफ कर जिले में सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली अंतर्गत एकता चौक पर जुलूस, ताजियों के विसर्जन स्थलों एवं आवागमन मार्गों आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एकता चौक पर निरीक्षण के दौरान एसडीओपी की पराग सैनी (Parag Saini), ट्रैफिक डीएसपी संतोष मिश्रा (Santosh Mishra), कोतवाली टीआई सौरभ पांडे (Saurabh Pandey) उपस्थित रहे।