महर्षि दयानंद गुरुकुल आश्रम में मना स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस

Post by: Rohit Nage

Swami Shraddhanand's martyrdom day celebrated at Maharishi Dayanand Gurukul Ashram

इटारसी। लायंस क्लब इटारसी कपल द्वारा स्वामी श्रद्धानंद के 98 वे बलिदान दिवस पर महर्षि दयानन्द गुरुकुल आश्रम ग्राम जमानी में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया। शिविर में वात्सल्य चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉ रवींद्र गुप्ता के साथ ही क्लब के डॉ संजय गुप्ता, डॉ विजयंत बड़कुल, डॉ अभिषेक सोनी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। गुरुकुल पहुंचते ही सभी सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ डॉ रवींद्र गुप्ता और क्लब अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित करके किया। ब्रम्हचारियों ने गीत संगीत मंत्रों भजनों से स्वामी श्रद्धानंद को श्रद्धांजलि दी। गुरुकुल के संचालक आचार्य सत्यप्रिय ने प्रात: यज्ञ कराया और स्वामी जी का जीवन परिचय देते हुए उनके बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि स्वामी ने मानवता पर जो उपकार किया है उससे हम आज इस स्वतंत्र वातावरण में सांस ले रहे हैं।

सचिव बाल कृष्ण मालवीय ने स्वामी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे आदर्श देश धर्म के रक्षक संसार के महान् शिक्षाविद, महर्षि दयानन्द सरस्वती के अनन्य भक्त, गुरुकुल शिक्षा प्रणाली के पुनरोद्धारक, दलितोद्धारक, विधर्मी बन गए, लाखों हिंदुओं को शुद्ध कर पुन: घर वापसी कराने वाले, हिंदुओं के मसीहा, महान त्यागी, तपस्वी, पुण्य आत्मा, हिंदुत्व की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले, अंग्रेजों की नींव को हिलाने वाले योद्धा, वीर क्रान्तिकारी अमर शहीद स्वामी श्रद्धानंद महाराज के प्रेरक वचन आज भी समाज को सावधान कर हमें अपने अमर सन्देश से जाग्रत कर रहे हैं। महाराष्ट्र के तेज मुनि और ओम प्रकाश आर्य तथा आचार्य सत्यप्रिय ने आशीर्वचनों के मंत्रोच्चार के साथ आशीर्वाद प्रदान किया। श्रद्धा अग्रवाल ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद जी महाराज ने दलितोद्धार, शुद्धि आंदोलन और कन्या गुरुकुल की स्थापना जैसे अभूतपूर्व कार्य किये हैं जिसके लिए मानव जाति सदा उनकी ऋणी रहेगी।

स्वास्थ्य परीक्षण में सभी बच्चों को संक्रामक बीमारी स्केबीज के लक्षण पाए गए। इसके लिए उचित परामर्श तथा निशुल्क दवाइयां दीं। डॉ रवींद्र गुप्ता ने कैंसर से बचाव और उचित जीवन चर्या पर लेक्चर दिया। डॉ संजय गुप्ता और डॉ अभिषेक सोनी ने भी बच्चों को संबोधित किया। संचालन डॉ बड़कुल ने किया। सभी को पेन, वेसलिन तथा गुरूकुल को सरसों का तेल, काले चने आदि खाद्य सामग्री प्रदान की। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल, सचिव शिल्पी सराठे, कोषाध्यक्ष रितु मोर, डॉ रवीन्द्र गुप्ता, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अभिषेक सोनी, डॉ विजयंत बड़कुल, विनीता बड़कुल, निकिता जैन, राशि साहू, काजल साहू, संजय अग्रवाल, सुनील सराठे, कुंदन गौर, मनोज साहू आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!