मप्र में मानसून की विदाई के बाद भी सिस्‍टम सक्रिय, इंदौर-जबलपुर समेत 18 जिलों में बारिश के आसार

Post by: Rohit Nage

System active even after departure of monsoon in Madhya Pradesh, chances of rain in 18 districts including Indore-Jabalpur
  • – प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में गुलाबी ठंड का असर भी शुरू

भोपाल, 20 अक्‍टूबर (हि.स.) । मध्‍यप्रदेश में इस मानसून सीजन में अच्‍छी बारिश हुई है। प्रदेश में 44.1 इंच बारिश हो गई, जो 18 प्रतिशत ज्यादा है। मानसून विदा हुए 5 दिन बीत चुके हैं, लेकिन कई जिलों में बारिश का दौर अभी भी जारी है। शनिवार को खरगोन, धार, पांढुर्णा, रतलाम, इंदौर समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। ऐसा ही मौसम आज रविवार को भी बना रहेगा। इंदौर, जबलपुर समेत 18 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। अगले 2 दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, ट्रफ अरब सागर के ऊपर एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम भी सक्रिय हैं। इनका असर प्रदेश के कई जिलों में देखने को मिल रहा है। खासकर दक्षिणी जिलों में पिछले 3 दिन से बारिश हो रही है। अगले 24 घंटे के दौरान आलीराजपुर, झाबुआ, धार, बड़वानी, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, सिवनी, मंडला और बालाघाट में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर समेत कई जिलों में मौसम साफ रहेगा। जबकि 21 अक्टूबर को इंदौर में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है।

शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर रहा। खरगोन में एक घंटा तेज बारिश हुई। पांढुर्णा में शाम को तेज बारिश हुई। धार जिले के बदनावर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में पानी गिरा। वहीं, रतलाम में बारिश का दौर चलता रहा। वहीं, मध्य प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के जिलों में बारिश के बीच गुलाबी ठंड का असर भी शुरू हो गया है। जबलपुर, मंडला, नौगांव, रीवा, उमरिया, टीकमगढ़, ग्वालियर, पचमढ़ी, राजगढ़ में रात का पारा 20 डिग्री सेल्सियस से कम है। प्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में टेम्प्रेचर 18 डिग्री के आसपास चल रहा है। शनिवार को कई शहरों में दिन का तापमान 30 डिग्री से कम रहा।

error: Content is protected !!