इटारसी। कोविड टीकाकरण अभियान (covid vaccination campaign) के अंतर्गत 7 अक्टूबर को इटारसी के सात केन्द्रों पर 1900 टीके लगाने का लक्ष्य है।
गुरुवार को सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में पांच सौ कोविशील्ड और चार सौ कोवेक्सीन लगायी जाएंगी। यूपीएससी पुरानी इटारसी सूखा सरोवर में 200 कोविशील्ड, वर्क प्लेस वंदना कम्यूनिटी हाल में 150 कोविशील्ड, हयात केयर सेंटर अवाम नगर में 150 कोविशील्ड, रॉयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीयगंज में 200 कोविशील्ड, यूपीएचसी नाला मोहल्ला में 150 कोविशील्ड और पीली बिल्डिंग बोर्डिंग स्कूल के पास नाला मोहल्ला में 150 कोविशील्ड लगाने का लक्ष्य दिया गया है।