इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) के जिलाध्यक्ष शिव भारद्वाज एवं नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने बताया कि इस वर्ष 07 सितंबर को आयोजित 12वें शिक्षक सम्मान समारोह (Teacher Award Ceremony) में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे 33 शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान भवानीप्रसाद मिश्र आडीटोरियम (Bhavaniprasad Mishra Auditorium) में किया जायेगा।
इस अवसर पर सन एकेडमी अवार्ड ड्रीम्स इंडिया स्कूल की किरण साहनी को, एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड जीनियस प्लानेट स्कूल की श्रीमति तृप्ति वर्मा को, गोल्डन वर्ड अवार्ड राष्ट्रभारती स्कूल की आयुषी जैसवाल को, मां नर्मदा अवार्ड गुरूनानक पब्लिक हासे स्कूल की नीतू दुबे को, आदर्श अवार्ड टीआरएम स्कूल की प्रिया राजपूत को, बालक ध्रुव अवार्ड रेनबो पब्लिक हासे स्कूल के ललित बंकबार को, पारस रत्न अवार्ड मां नर्मदा स्कूल की सुदर्शनी राजपूत को, जीनियस अवार्ड ग्रीन पाइंट स्कूल की नाजमीन शेख को, गुरू दत्तात्रय अवार्ड शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल मेहरागांव के भुवनेश्वर दुबे को, गुरू संतराम दास जी महाराज अवार्ड नेहरू पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ममता सोनी को, राजेन्द्र रत्न अवार्ड गोल्डन बर्ड स्कूल की कुमारी ज्योति बडेसरे को, मुस्कान अवार्ड ज्ञान गंगा स्कूल की प्राचार्य कीर्ति कनौजिया को, श्री विद्यासागर अवार्ड स्व.डीपी दुबे मेमोरियल स्कूल न्यूयार्ड की मीना लोहार को, महाराजा अग्रसेन अवार्ड शासकीय स्कूल घाटली के राजा पाराशर को, सर्वप्रीत सिंह भाटिया द्वारा स्थापित ज्ञानी गुरूबक्ष सिंह अवार्ड बचपन प्ले स्कूल की सुलेखा साहू को, कर्मरत्न अवार्ड एमजीएम स्कूल की मीरा सिंह को, रत्नश्री अवार्ड सेंट जोजफ कांवेंट स्कूल की लुभांशी अग्रवाल को, सरदार वल्लभ भाई पटैल अवार्ड शासकीय उमा विद्यालय मेहरागांव के प्राचार्य हरीश चौलकर को, नोबल हाइट्स एवं बचपन प्ले स्कूल के संचालक दीपक दुगाया द्वारा स्थापित नोबल टीचर अवार्ड श्री महावीर जैन हासे स्कूल की ज्योति वाला बिल्लौरे को, श्री महावीर अवार्ड बालक ध्रुव स्कूल की सुनीता पाल को, स्वामी विवेकानंद अवार्ड सन एकेडमी स्कूल की संगीता अहिरवार को, सीपीएम अवार्ड कुसुम मालपानी स्कूल की कुमुद शुक्ला को, महर्षि वाल्मिकी अवार्ड शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी की प्रिया कलोसिया को, परशुराम अवार्ड रेल्वे हासे स्कूल न्यू यार्ड के पीतांबर रैकवार को, गुरूकुलम अवार्ड मां नर्मदा महाविद्यालय के नेरित पटेल को, तिलक अवार्ड आदर्श हा से स्कूल की शमीम बानो को, ज्ञान गंगा अवार्ड मुस्कान बालिका गृह की निदा फरहीन को, पवन पुत्र अवार्ड युगांतर शिक्षण संस्था की विनिता बस्तवार को, सरस्वती पुत्र अवार्ड टैगौर हासे स्कूल इटारसी के रोहित सनस को, रविन्द्रनाथ टैगोर अवार्ड टैगौर हासे स्कूल सिवनी मालवा की प्राचार्य दीपाली अवस्थी को, परम शिक्षक अवार्ड गुरूकुलम स्कूल की रीता राजपूत को, मां रेवा अवार्ड संत रामदास स्कूल की संध्या राठौर को, नोबल मेंटोर अवार्ड दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय नागपुर की डॉ ऋतु तिवारी को दिया जायेगा। एसोसिएशन के सचिव नीलेश जैन, कोषाध्यक्ष नटवर पटेल एवं समस्त पदाधिकारियों सदस्यों ने सम्मान समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।