छात्राओं को इंडक्शन प्रोग्राम में बताएं शासन की योजनाओं के लाभ

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय (Government Home Science College) में इंडक्शन प्रोग्राम (Induction program) के द्वितीय दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता डॉ. भारती दुबे, डॉ संध्या राय, डॉ संगीता, अहिरवार, डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. संगीता पारे, संयोजक डॉ. श्रीकांत दुबे, सहसंयोजक डॉ. अरुण सिकरवार एवं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण पगारे उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण पगारे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस इंडक्शन प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को शासन की योजनाओं एवं महाविद्यालय की संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम से परिचय कराना ताकि छात्राएं बेहतर से बेहतर भविष्य का चुनाव कर सकें। कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी डॉ. संगीता पारे ने छात्राओं को कहा कि एकता और अनुशासन एनसीसी का सूत्र वाक्य है। चरित्र निर्माण नेतृत्व क्षमता में वृद्धि एनसीसी के माध्यम से किया जा सकता है। प्रतिभा बैंक प्रभारी डॉ. भारती दुबे ने बताया कि प्रतिवर्ष प्रतिभा बैंक का गठन किया जाता है जिसमें वकील,पत्रकार कला एवं साहित्य से जुडे विद्वतजनों को सम्मिलित किया जाता है। बैंक का उदृदेश्य है कि आप अपने तक समिति न रहकर चहुमुखी विकास करने का प्रयास करें। इस दौरान
डॉ. संध्या राय, डॉ. विनीत अग्रवाल, डॉ. संगीता अहिरवार, संचालन आभा वाधवा, आभार शैलेंद्र तिवारी ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!