इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल (Higher Education Department Madhya Pradesh Government Bhopal) के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ (Swami Vivekananda Career Guidance Cell) के अंतर्गत विश्व उद्यमिता दिवस पर गर्ल्स कालेज में एक कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें शहर के प्रतिष्ठित उद्योगपति विजय राठी (Vijay Rathi) एवं इंजीनियर राघव मालवीय (Raghav Malviya) उपस्थित थे।
प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Dr. RS Mehra) ने कहा कि उद्यमी वे सपने देखने वाले होते हैं जो अपने विचारों को वास्तविकता में बदलते हैं, वे कर्ताधर्ता होते हैं जो असफलताओं को अवसर में बदलते हैं। विजय राठी ने कहा कि सकारात्मक सोच और लक्ष्य निर्धारण एवं समय प्रबंधन के द्वारा आप भविष्य में लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं। खुद से वादा, मजबूत इरादा, मेहनत ज्यादा हर क्षेत्र में सफलता का मूल मंत्र है। राघव मालवीय ने बताया कि उधम में नई तकनीक का प्रयोग करके सफलता प्राप्त की जा सकती है।
स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी स्नेहांशु सिंह (Snehanshu Singh) ने कहा कि एक अच्छा उद्यमी दूसरों को रोजगार और समाज को नई दिशा प्रदान करता है। इन्होंने स्टार्टअप इंडिया (Startup India), स्टैंडअप इंडिया (Standup India), प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri Mudra Yojana) जैसी योजनाओं के विषय में छात्राओं को अवगत कराया तथा रोजगार की संभावना विषय पर विस्तार से चर्चा की। संयोजक डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने कहा कि उद्यमिता न केवल रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हमारे आर्थिक विकास और समस्या समाधान का एक बहुत ही आवश्यक और अभिन्न अंग भी है। डॉ. शिरीष परसाई ने आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मंजरी अवस्थी, रविन्द्र चौरसिया, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, नेहा सिकरवार, क्षमा वर्मा, प्रिया कलोसिया सहित सभी प्राध्यापक एवं छात्रायें उपस्थित थीं।