कांकेर, 6 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के लारगांव में रखे दुर्गा पंडाल में शनिवार रात कुछ ग्रामीण सो रहे थे, इसी दौरान खाने की तलाश में एक भालू दुर्गा पंडाल के अंदर घुस गया। भालू को घुसता देख ग्रामीण चौकन्ने हो गए। जैसे ही भालू पंडाल में स्थापित ज्योति कलश के पास पहुंचा, तो ग्रामीण चिल्लाने लगे।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि भोजन की तलाश में निकला भालू पंडाल के भीतर आ धमका। लोगों की आवाज सुनकर भालू पंडाल से निकलने की कोशिश में पंडाल को फाडऩे पंजे मारते रहा। लंबी कोशिश के बाद भालू सामने गेट के रास्ते से भाग निकला। वहीं, ग्रामीणों की सूझबूझ से सोए ग्रामीण समय रहते भालू के शिकार होने से सुरक्षित बच गए।