सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop) लगाने पर मिलेगा सब्सिडी (Subsidy) का लाभ

Post by: Poonam Soni

Updated on:

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा घरेलू कनेक्शनों पर सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop) लगाने हेतु एजेंसियां अधिकृत

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Power Distribution Company) ने घरेलू संयोजनों पर सोलर रूफटॉप (Solar rooftop) लगाने के लिये निविदा के माध्यम से रेट तय कर ठेकेदारों (एजेंसियों) को कार्य आवंटित कर दिया है। Solar Rooftop Subsidyतय रेट विगत वर्षों से काफी कम हैं जो कि तीन कि.वा. तक रेट 37000/- प्रति कि.वा. तथा 3 से 10 कि.वा. तक रेट 39,800/- प्रति कि.वा. है। इसमें 3 कि.वा. तक 40 प्रतिशत तथा 3 कि.वा. से अधिक शेष भार पर 20 प्रतिशत सब्सिडी शामिल है। रेट, सब्सिडी, अधिकृत एजेंसी व तकनीकी विवरण की विस्तृत जानकारी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in या निकटतम बिजली कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

सोलर रूफटॉप (Solar Rooftop) सरकारी योजना  : लाभ एक नजर में

1. अपने घर/ग्रुप हाउसिंग सोसायटी की छत/घर (Roof) से लगी हुई खुली जगह पर सोलर पैनल लगाकर बिजली पर होने वाले खर्च को बचाया जा सकता है।
2. सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसके लगाने के खर्च का भुगतान 4-5 वर्षों में बराबर हो जाएगा। इसके बाद अगले 20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ सतत् मिलता रहेगा।
3. इससे कार्बन फुटप्रिंट कम होगा और पर्यावरण को लाभ मिलेगा।
4. एक कि.वा. सौर ऊर्जा के लिए लगभग 10 वर्ग मीटर की जरूरत होगी।
5. 3 कि.वा. तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत की सब्सिडी और 3 कि.वा. के बाद 10 कि.वा. तक 20 प्रतिशत की सब्सिडी भारत सरकार द्वारा मिलेगी।

सोलर प्लांट (Solar Plant)लगाने पर खर्च

  • एक कि.वा. से ऊपर – 3 कि.वा. तक – रू. 37000/- प्रति कि.वा.
  • 3 कि.वा. से ऊपर -10 कि.वा. तक – रू. 39800/- प्रति कि.वा.
  • 10 कि.वा. से ऊपर -100 कि.वा. तक – रू. 36500/- प्रति कि.वा.
  • 100 कि.वा. से ऊपर -500 कि.वा. तक – रू. 34900/- प्रति किवा.

ऐसे मिलेगा सब्सिडी (Subsidy)का फायदा

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि उक्त राशि में सब्सिडी शामिल है, सब्सिडी घटाकर एजेन्सी को भुगतान की जाने वाली राशि 3 कि.वा. हेतु 66600 रूपये और 5 कि.वा. पर 13,5320 रूपये है। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि कम्पनी द्वारा दिये तकनीकी विवरण के कार्य के लिये उक्त राशि से अधिक भुगतान नहीं करें।

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कॉमन सुविधा वाले संयोजन पर 500 कि.वा. तक (10 कि.वा. प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी मिलेगी।

कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी व भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी के लिये विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय, कंपनी की वेबसाईट portal.mpcz.in के मुख्य पृष्ठ पर देखें या टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!