साल के सबसे चमकीले चंद्रमा ने बिखेरी चांदनी, शरद सुपरमून ने रात बनायी चमकीली

Post by: Rohit Nage

The brightest moon of the year spread moonlight, autumn supermoon made the night bright
  • – शरदोत्सव पूर्णिमा की रात का आकाश चमका सुपरमून से
  • – चांदी की तरह चमका साल का सबसे नजदीकी सुपरमून

इटारसी। शरदोत्सव के चंद्रमा ने आज साल की सबसे तेज चमक के साथ आकाश में रात भर रहकर चांदनी बिखेरी। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि चंद्रमा आज इस साल के लिये पृथ्वी के सबसे नजदीक आकर मात्र 3 लाख 57 हजार 3 सौ 64 किमी की दूरी पर था।

खगोल विज्ञान में सुपरमून कही जाने वाले इस घटना में नजदीकियों के कारण यह माईक्रोमून की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत ज्यादा चमक के साथ था। उदित होता चंद्रमा विशाल लाल गोले के रूप में था तो कुछ देर बाद यह चांदी की चमकने लगा।

इसकी चमक माईनस 12. 76 मैग्नीटयूड थी। सारिका ने कहा कि अब अगले निकटतम सुपरमून के लिये 5 नवम्?बर 2025 का करना होगा इंतजार।

error: Content is protected !!