इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज वार्ड 8 बंगलिया में बन रही रोड और नाली का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे दोपहर करीब 01 बजे वार्ड 08 उत्तर बंगलिया पहुंचे और पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार बाबरिया के साथ निरीक्षण किया।
वार्ड में 25 वर्ष बाद देवी सिंह के मकान से केशर बहनजी के मकान तक पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया के प्रयास से नाली और सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। निरीक्षण करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने निर्माण कंपनी के सुपरवाइजर से कहा कि सड़क और नाली निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखना साथ ही नाली का ढाल ठीक होना चाहिए ताकि पानी कहीं भी रुके नहीं।
श्री चौरे ने पार्षद ज्योति राजकुमार बाबरिया के कार्यों की सराहना भी की, उन्होंने कहा कि पार्षद वार्ड की जनता की चिंता करती हैं, यही कारण है कि वर्षों बाद यहां निर्माण कार्य हो रहा है। पार्षद के प्रयास ही है कि क्षेत्र के लोग निर्माण कार्य में सहयोग भी कर रहे हैं। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वार्ड 8 में सांसद निधि से होने वाले ट्यूबवेल खनन के लिए स्थान भी देखा।