इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी में युवा उत्सव के समापन दिवस पर कोलाज, प्रश्न मंच एवं एकल व समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। छात्राओं ने भरतनाट्यम, कालबेलिया नृत्य, आदिवासी नृत्य, पंजाबी नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य, घूमर नृत्य लावणी नृत्य, कुचिपुड़ी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर संपूर्ण भारत की विविध सांस्कृतिक कलाओं को एक मंच पर एकत्र किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने कहा कि नृत्य एवं संगीत हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं। यह कलाएं हमारे इतिहास और पहचान का जीवंत प्रतीक है। युवा उत्सव प्रभारी श्रीमती पूनम साहू ने बताया कि युवा उत्सव में छात्राओं ने अभिरुचि के अनुसार विभिन्न सांस्कृतिक बौद्धिक विधाओं में भाग लिया एवं अपनी श्रेष्ठ से श्रेष्ठतम क्षमताओं का प्रदर्शन एवं विकास किया। डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं धर्म में नृत्य को सर्वश्रेष्ठ कला के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है। डॉ. संजय आर्य ने कहां कि युवा उत्सव के सफल आयोजन से कला और संस्कृति को बढ़ावा मिलता है।
श्रीमती मंजरी अवस्थी के निर्देशन में भारतीय ज्ञान परंपरा विषय पर आधारित कोलाज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान खुशी सोनिया, द्वितीय स्थान वेदिका मेहरा एवं तृतीय स्थान प्रियंका पठोदिया ने प्राप्त किया। डॉ. श्रद्धा जैन एवं क्षमा वर्मा के निर्देशन में प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर अनामिका यादव, पूर्वा यादव एवं अमृता यादव की टीम रही। डॉ. नेहा सिकरवार, प्रिया कलोसिया एवं करिश्मा कश्यप के मार्गदर्शन में छात्राओं ने एकल एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
एकल नृत्य प्रतियोगिता में भरतनाट्यम की उम्दा प्रस्तुति के लिए प्रथम स्थान सौम्या सूद ने प्राप्त किया। राजस्थानी लोक नृत्य के लिए खुशी तोमर एवं पंजाबी नृत्य के लिए काशिफा खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान प्राप्त पलक पूर्वी ने क्लासिकल डांस की प्रस्तुति दी। समूह नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त ज्योति ग्रुप ने आदिवासी लोक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी जबकि कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत कर श्रेया ग्रुप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर. एस. मेहरा एवं प्राध्यापकों ने समस्त विजेताओं एवं प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर डॉ हरप्रीत रंधावा,, श्रीमती मंजरी अवस्थी श्रीमती पूनम साहू, रविंद्र चौरसिया, डॉ. हर्षा शर्मा, डॉ शिरीष परसाई, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. श्रद्धा जैन, डॉ. नेहा सिकरवार, तरुणा तिवारी, प्रिया कलोसिया, क्षमा वर्मा, करिश्मा कश्यप, श्रीमती शोभा मीणा एवं छात्राएं उपस्थित थीं।