ट्रेन से गिरे यात्री को प्रधान आरक्षक ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आरपीएफ प्रधान आरक्षक (RPF Head Constable) की सजगता से एक घायल यात्री की जान बच गयी। यह यात्री दानापुर एक्सप्रेस (Danapur Express) से गुर्रा रेलवे स्टेशन (Gurra Railway Station) के पास गिर गया था जहां से रेलवे कर्मचारी ने उसे ट्रेन के जरिए इटारसी (Itarsi) पहुंचाया। यहां आरपीएफ के प्रधान आरक्षक ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया और स्वयं ने व्हील चेयर (Wheel Chair) पर उसे अस्पताल के भीतर ले गये।

बीती रात साढ़े 12 बजे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से एक यात्री संजय राम (Sanjay Ram) पिता राम मोगिया (Ram Mogia) गुर्रा स्टेशन पर गिर गया था। स्टेशन पर ड्यूटी पर मौजूद रेलवे कर्मचारी ने घायल यात्री को गंभीर अवस्था में पुरी-वलसाड एक्सप्रेस (Puri-Valsad Express) के गार्ड कोच में बिठाकर इटारसी पहुंचाया। यहां आरपीएफ के प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह (Head Constable Harpratap Singh) ने घायल यात्री को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

वे स्वयं व्हील चेयर पर घायल को एम्बुलेंस से उतारकर अस्पताल के अंदर डॉक्टर के पास ले गये। प्रधान आरक्षक हरप्रताप सिंह की सजगता से घायल को समय पर उपचार मिला और उसकी जान बच सकी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!