Weather : बढऩे लगी सूरज की तपिश, आज इतना रहा तापमान

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सूरज की तपिश लगातार बढ़ रही है। आज इटारसी का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस (Degree Celsius) रहा है जो रात तक गिरकर 16 पर पहुंच सकता है। सूरज की तपिश बढऩे से गर्मी महसूस होने लगी है।मौसम में परिवर्तन होने के साथ ही अब ठंड का असर कम होने लगा है। पिछले चौबीस घंटे में मप्र का मौसम शुष्क रहा है। हालांकि पूर्वी मप्र में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। नर्मदापुरम (Narmadapuram) संभाग में तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा है। अगले चौबीस घंटे में रीवा (Rewa) संभाग के अनूपपुर (Anuppur) और डिंडोरी (Dindori) जिलों में बारिश की संभावना है। यहां गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!