इटारसी। मददगार आर्मी (Madadgar Army) ने आज नर्मदापुरम जय स्तंभ चौक (Narmadapuram Jai Stambh Chowk) पर एक प्रोग्राम में रघुवीर सिंह कीर (Raghuveer Singh Keer) पुत्र आरव सिंह कीर (Aarav Singh Keer) के इलाज के लिए मददगार आर्मी द्वारा जो सहायता राशि 21000 रुपए एकत्र की गई थी, आज उनको देकर दिल्ली एम्स हॉस्पिटल (Delhi AIIMS Hospital) के लिए रवाना किया।इस आर्थिक सहयोग में शहर के सभी समाज के धर्मगुरु पंडित गोपाल खड्डर (Pandit Gopal Khaddar), शहर काजी जनाब हाफिज अशफाक अली साहब (Hafiz Ashfaq Ali Sahab), सिख समाज के धर्म गुरु हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), जिला कांग्रेस अध्यक्ष सत्येंद्र फौजदार (Satyendra Faujdar), पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल (Akhilesh Khandelwal), शेष मेहरा (Shesh Mehra), जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, नगर अध्यक्ष पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अजय सैनी (Ajay Saini), आमीन राइन (Amin Raine), जाकिर खान (Zakir Khan), अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जान मोहम्मद (Jan Mohammad), नर्मदापुरम शहर थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chauhan) उपस्थित थे। सभी समाज के धर्मगुरुओं, नेतागण एवं समाजसेवी ने अपने भाषण में मददगार आर्मी के नेक कार्यों की सराहना की और अपना सहयोग देने की बात कही है।
इस अवसर पर मददगार आर्मी के जिला अध्यक्ष आरिफ खान, शेख शकील, मोहम्मद आमिर, शेख यूनुस, हफीज खान, डॉ. बसंत जोशी, अविनाश बडग़ूजर, रवि उदासी, श्याम शर्मा, सचिन मालवीय, रिजवान कुरैशी, आसिफ अली, सिराज खान, गौतम सोलंकी, आफरीद खान, इस्लाम बैग, आजम अली, शहजाद अली, अनस बैग, ताजुल लतीफ खान, हसन शिकोही, सौरभ मेहरा, निश्चल मालवीय, आमीन अली, आमीन कुरेशी, ओसामा खान, शाहरुख खान, सलमान खान, कान्हा सोनी, संजय ठाकुर, शाहनवाज उल हक, राहुल परदेसी, गुलाम अली आसिफ खान मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष आरिफ खान ने नर्मदापुरम शहर में शब्बू अंसारी को मददगार आर्मी नर्मदापुरम का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया।
मददगार आर्मी ने आरव सिंह के इलाज के लिए दिल्ली किया रवाना


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
