इटारसी। परशुराम जयंती के तारतम्य में 1 मई को द्वारिकाधीश मंदिर में होने जा रहे यज्ञोपवीत कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा करने उपनयन संस्कार समिति की बैठक परशुराम भवन में हुई। समिति संयोजक राजकुमार दुबे ने बताया कि नर्मदापुरम जिले के अलावा आसपास के जिलों के सकल ब्राह्मण समाज के 44 परिजनों ने जनेऊ संस्कार कार्यक्रम में जनेऊ करवाने के लिए अपना पंजीयन कराया है। आयोजन तिथि तक संख्या 60 हो सकती है।
श्री दुबे ने बताया कि जनेऊ संस्कार कराने के लिए आने वाले विप्रजन अपने साथ एक धोती, गमछा, झोला बनाने के लिए कपड़ा, लकड़ी एवं हनुमान चालीसा की प्रति आवश्यक रूप से साथ में लाएं। खड़ाऊं, लोटा, कटोरी, चम्मच, थाली, आसानी एवं पूजन हवन सामग्री की व्यवस्था जिला सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा की जाएगी। 1 मई को जनेऊ संस्कार के उपरांत बटुकों की एक रैली ढोल धमाकों के साथ द्वारिकाधीश मंदिर की परिक्रमा करेगी। चार पर्ण कुटियाओं को बनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में संतोष भारद्वाज, पवन शुक्ला, अखिलेश दुबे, संजय बाजपेई आदि ने संबोधित कर अपने-अपने सुझाव दिए।