नपा टीम यातायात व्यवस्था सुचारू रखने दिन भर रही मुस्तैद

Post by: Rohit Nage

The Municipal Corporation team is ready throughout the day to keep the traffic system smooth.
  • – नपा टीम और यातायात विभाग ने सड़क किनारे से हटाए फल सब्जी विक्रेता
  • – हो रहा था यातायात अवरूद्ध, दी समझाइश, निर्धारित स्थान पर ही करें व्यवसाय

नर्मदापुरम। नगर की यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नगर पालिका और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने यातायात व्यवस्था सुचारू रहे इसके लिए दिन भर कार्रवाई की। नगर के विभिन्न क्षेत्रों से सड़क पर व्यवसाय कर यातायात व्यवस्था को अवरूद्ध करने वाले फल सब्जी विक्रेताओं को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया है।

अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देश पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने दिन भर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के नेहरू पार्क के सामने, एसएनजी स्टेडियम के आसपास, हीरो होंडा चौक, सतरस्ते से फल विक्रेता एवं सब्जी विक्रेताओं को हटाकर उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया। उन्हें सड़क किनारे व्यवसाय न करने की हिदायत दी गई।

इस अभियान में यातायात विभाग का विशेष सहयोग रहा। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव एवं प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ प्रशांत जैन ने सब्जी एवं फल विक्रेताओं से आग्रह किया है कि वे सड़क के किनारे अपना व्यवसाय न करें। इससे यातायात अवरुद्ध होता है। अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचकर ही व्यवसाय करें। अभी लगातार त्योहार हैं जिसके चलते नागरिकों का आना जाना लगा रहता है। इस बात का विशेष ध्यान रखें।

error: Content is protected !!