नर्मदापुरम। नगरपालिका की टीम ने वार्ड 06 में सुलभ काम्प्लेक्स के पास टप रखकर किए अतिक्रमण को हटा दिया है। साथ ही नगर के प्रमुख मार्गों पर फल सब्जी के ठेले रखकर व्यवसाय करने वालों भी सख्त हिदायत देते हुए उन्हें निर्धारित स्थान पर पहुंचाया गया।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर को व्यवस्थित करने तथा यातायात को सुगम बनाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। सड़क मार्ग से फल एवं सब्जी के ठेले वालों को हटाया जा रहा है। वार्ड नंबर 06 सुलभ काम्प्लेक्स के सामने टप रखकर अतिक्रमण किया था जिससे सुलभ काम्प्लेक्स में आने जाने में महिलाओं और आमनागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
उस अतिक्रमण को सख्ती से हटा दिया है। साथ ही हिदायत दी है कि दोबारा अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने पर स्थानीय वार्डवासियों ने नगर पालिका अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित नपा की टीम को धन्यवाद दिया।