बस संचालकों व परिचालकों को दिये दिशा निर्देश
होशंगाबाद। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने सोमवार को बस स्टेंड पहुँचकर कोरोना काल मे यात्रियों की सुरक्षा एव चालक परिचालकों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए उपाय बताए। उन्होंने बस संचालकों, चालकों, परिचालको एव यात्रियों को सुरक्षित यात्रा करने के लिये सेनेटाईजेशन, मास्क पहनने के लिये प्रेरित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मनोज तेनगुरिया ने सभी बस संचालकों व चालक परिचालको को दिशा-निर्देश दिए कि वे बसों में साफ सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखें। यदि किसी यात्री के पास मास्क नही है या वह भूल गया है उसे मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें।