इटारसी। रविवार को पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) की मीटिंग (Meeting) सिंधु भवन (Sindhu Bhawan) में हुई। बैठक में चैती चांद पर्व (Chaiti Chand Parv) महोत्सव मनाने एवं होली मिलन (Holi Milan) समारोह को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani) ने सभी सदस्यों का अभिवादन किया।प्रवक्ता मनीष वसानी (Manish Vasani) ने बताया कि इस दौरान 70 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा भी की गई। उत्सव समिति के अध्यक्ष गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhwani) ने बताया कि भगवान श्री झूलेलाल मंदिर (Bhagwan Shree Jhulelal Mandir) एवं सिंधु भवन में 27 मार्च से 2 अपै्रल तक चैतीचांद महोत्सव के कार्यक्रम होंगे। 2 अपै्रल को भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक फैंसी ड्रेस (Fancy Dress), डांस (Dance), महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, महिलाओं का टेलेंट शो (Talent Show), मिम्रिकी (Mimicry), महाआरती के साथ ही वाहन रैली, बहराणा साहब का निर्माण, जनेऊ संस्कार एवं भंडारे के के बाद शोभायात्रा निकाली जाएगी। सभी सामाजिक बंधु सफेद कलर की ड्रेस कोड (Dress Code) में उपस्थित रहेंगे और गले में केसरिया रंग का गमछा भी डाले हुए रहेंगे।
अधिवक्ता संतोष गुरयानी (Santosh Guryani) ने सुझाव दिया कि होली वाले दिन जिन परिवारों में दुखद निधन हुए हैं उनके घर न जाकर एक ही स्थान पर सिंधु भवन में होली मिलन समारोह कर गुलाल लगाकर सांत्वना दे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शोकाकुल परिजन सुबह 9 बजे सिंधु भवन में उपस्थित रहेंगे, सामाजिक बंधु शोकाकुल परिजनों को गुलाल लगाकर सांत्वना देंगे। कार्यक्रम सुबह दस बजे तक चलेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, सचिव कैलाश नवलानी, कोषाध्यक्ष दयालदास बिजलानी, मार्गदर्शक गोपीचंद मेघानी, संरक्षक मोहन मोरवानी, खेल समिति अध्यक्ष सागर लालू वलेचानी, उपाध्यक्ष श्रीचंद खुरानी,अटलराय चेलानी, कन्हैयालाल चंदवानी, श्याम शिवदासानी, मनोज रामचंदानी, ओम सोनी, सोनू परियानी, गौरव फुलवानी, जय चेलानी, सुरेश नवलानी, ताराचंद देवानी, बसंतराय लालवानी, कोड़ामल मोटवानी, नंदलाल देवानी, नंदलाल खुरानी, जाड़ामल रामरखयानी, सुरेश नंदवानी, अनिल मिहानी, ओमप्रकाश गंगलानी, महेश वलेचानी, सुशील मेघानी, शंकरलाल मनवानी, अशोक मेघानी, दयाल लालवानी, वासु खुरानी, महेश नंदवानी, मुरली मोटवानी, नरेश गंगलानी, मप्पन लालवानी, पप्पू देवानी, सुरेंद्र देवानी, भीकमदास शिवनानी, सोनू मिहानी आदि उपस्थित थे।