इटारसी। चोरों ने महर्षि नगर (Maharishi Nagar)स्थित रेलवे के एक टीसी (TC)के सूने आवास में सेंधमारी करके सोने चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ कर लिया है। आज सुबह बिहार ((Bihar)स्थित अपने गांव से लौटे टीसी को इस बात की जानकारी लगी।
टीसी विपुल कुमार (Vipul Kumar)ने बताया कि वे सुबह ही लौटे हैं, तो सबसे पहले गेट का ताला खुला हुआ मिला। जब घर का ताला देखा तो वह भी नहीं था। जैसे ही उन्होंने दरवाजा खोलकर भीतर कदम रखा तो सारे घर का सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने ऊपर रहने वाले अपने किराएदार को बुलाया और घर के भीतर जब देखा तो हर कमरे की चोरों ने इत्मीनान से तलाशी ली और सारे घर का सामान बिखरा दिया। चोरों ने उनके घर में रखे एक बैग से 1,22,500 नगद और ड्राज में से 7500 नगद के अलावा दो सोने की चेन और एक अंगूठी ले गए हैं। उन्होंने मोहल्ले के लोगों के साथ जाकर पुलिस (Police)में शिकायत की है। उन्होंने बताया कि चोरों ने घर के ताले तोड़कर ताले भी अपने साथ ले गए हैं।