रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

जुलाई के जलस्तर से सवा मीटर दूर है बरगी में पानी, 418 मीटर पहुंचने पर गेट कभी भी खोले जा सकते

जबलपुर। बरगी बांध (Bargi Dam) प्रबंधन ने नर्मदा नदी (Narmada River) के आसपास निचले क्षेत्रों में रहने वालों को अलर्ट रहने की चेतावनी जारी कर दी है। बांध में बढ़ रहे पानी को देखते हुए और इसके जलस्तर को नियंत्रित रखने कभी भी इसके गेट खोले जा सकते हैं।

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना (Rani Avanti Bai Lodhi Sagar Project) प्रशासन ने अलर्ट (Alert) जारी कर निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है। रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के मुख्य अभियंता एसबी सिंह (Chief Engineer SB Singh) के अनुसार बरगी बांध के 14 हजार 556 वर्ग किलोमीटर जलग्रहण क्षेत्र में पिछले चार दिनों में 156 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है और इस वजह से इसका जलस्तर आज सुबह 8 बजे तक 416.85 मीटर हो गया है। विगत तीन दिनों में बरगी बांध में 465 मिलियन घन मीटर पानी की आवक दर्ज की गई है और अभी भी प्रति सैकंड 1 हजार 432 घन मीटर ( 50 हजार 571 घन फुट) पानी की आवक हो रही है।

मुख्य अभियंता के मुताबिक यदि बांध में वर्षा जल की आवक की यही रफ्तार बनी रही तो 28 जुलाई को इसका जलस्तर 418 मीटर के ऊपर पहुंचने की संभावना है, जबकि बांध के ऑपरेशनल मैन्युल के मुताबिक 31 जुलाई तक इसे 417.50 मीटर रखना निर्धारित है। उन्होंने बताया कि वर्षा एवं पानी की आवक को देखते हुये बांध का जलस्तर 418 मीटर पहुंचने पर इसके गेट कभी भी खोले जा सकते हैं। बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्र के नर्मदा घाटों में जल स्तर तेजी से बढ़ सकता है। उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों एवं नागरिकों से नर्मदा के तटीय एवं जलभराव क्षेत्रों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News