इटारसी। डॉक्टर का कार्य है, जिंदगी बचाना। फिर चाहे मरीज उनके पास आया हो, या राह में कहीं पड़ा हो। शहर के माता मंदिर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अनिल सिंह(Dr. Anil Singh) ने अपने इसी फर्ज को आज शाम पूरी शिद्दत से निभाया है।
डॉ. सिंह नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से एक आपरेशन के बाद इटारसी लौट रहे थे कि ग्राम व्यावरा के पास नेशनल हाईवे किनारे भीड़ देखी। यहां एक युवक एक बड़े इमली के पेड़ पर फांसी पर लटका था।
डॉ. सिंह ने जब देखा तो तत्काल अपने साथ चल रहे मनोज सारन से रुकने को कहा। गाड़ी से बाहर आये और युवक मुकेश पिता इमरत लाल बम्होरे को भीड़ ने उतारा तो तत्काल उसे कृत्रिम सांस देकर और अन्य जो तरीके अपनाए जाते हैं, अपनाये। इसके बाद उसकी सांस चल रही थी तो तत्काल गांव वालों को उसे अस्पताल ले जाने को कहा और इसके बाद ही वे इटारसी के लिए रवाना हुए। डॉ. सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि एक भी जिंदगी हमारे प्रयासों से बच जाए तो हम ईश्वर को धन्यवाद देते हैं। जीवन में डॉक्टर का काम ही जिंदगी बचाना होता है और अपने इस फर्ज को निभाने में कोई संकोच या किन्तु-परंतु नहीं होना चाहिए।