होशंगाबाद। खरीफ फसलों हेतु किसानों के लिए सहकारी समितियों में डीएपी, यूरिया व अन्य उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने उपायुक्त सहकारिता एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक (District Co-operative Central Bank) को दिए है। कलेक्टर सिंह ने निर्देशित किया है कि समितियों एवं डबल लॉक केंद्रों पर उर्वरकों की उपलब्धता, उठाव एवं वितरण की नियमित मॉनिटरिंग की जाए। खरीफ फसलों हेतु उर्वरकों की सुगम आपूर्ति बनी रहे यह सुनिश्चित करें। उर्वरक शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही विक्रय किया जाए। उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह ने बताया कि वर्तमान में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। जिले में 12893 मीट्रिक टन डीएपी, 18280 मीट्रिक टन यूरिया एवं 13100 मीट्रिक टन फास्फेट भंडारित है। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार उर्वरकों का वितरण पीओएस मशीन से ही किया जाएगा। इस संबंध में सबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
खरीफ फसलों हेतु समितियों में उर्वरकों का पर्याप्त भंडारण हो

For Feedback - info[@]narmadanchal.com