भोले की भक्ति में होती है शक्ति, शिव की आराधना करने वाला कभी दुखी नहीं रहता

Post by: Rohit Nage

There is power in the devotion of an innocent person, the one who worships Shiva never remains sad.
  • – सनखेड़ा के हनुमान धाम वाटिका में चल रहे शिव महापुराण कथा का आयोजन
  • – जिस तरह स्वच्छ पानी पीते हैं, उसी तरह गुरु भी अच्छी तरह परख कर बनाएं
  • – हिंदू संतों पर विधर्मी कुछ भी बोले देते हैं, अन्य धर्मों के संतों पर हिम्मत नहीं होती

इटारसी। ग्राम सनखेड़ा के हनुमानधाम वाटिका में आयोजित हो रहे शिव महापुराण कथा के तृतीय दिवस पशुपतिनाथ धाम इटारसी वाले महाराज कथावाचक पंडित मधुसूदन महाराज ने कहा कि ‘भोले की भक्ति में शक्ति होती है’। महाराज बोले, भगवान शिव की आराधना करने वाला कभी दुखी नहीं रहता मधुसूदन महाराज ने कहा जिस तरह पानी पीने के लिए उसकी स्वच्छता देखते हैं उसी तरह अपने जीवन में गुरु और संत भी अच्छी तरह परख कर बनाएं। आज कल हिंदू संतों पर विधर्मियों द्वारा कुछ भी बोल देने का फैशन चल पड़ा है, लेकिन यह अन्य धर्मों के संतों पर बोलने की हिम्मत नहीं कर पाते, यदि यह ऐसा कर लें तो दूसरे ही दिन इनको पता चला जाएगा कि क्यों बोला।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि सनातन धर्म में बुरे संत नहीं हुए, लेकिन सभी एक जैसे नहीं होते। इसलिए सभी का उपहास नहीं बनाना चाहिए। रविवार को हनुमान धाम वाटिका कथा स्थल सनखेड़ा में कथा को सुनने के लिए हजारों की तादात में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सनखेड़ा में लक्ष्मीनारायण चौरे, श्रीमती किरण चौरे, शिवनारायण चौरे, श्रीमती राजमणी चौरे, रूपेश चौरे, श्रीमती अनुराधा चौरे, शेखर चौरे ने महाराज का भव्य स्वागत किया। शिव पुराण की कथा सनखेड़ा में 12 दिसंबर तक आयोजित होगी। शिव महापुराण की कथा दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित हो रही है।

error: Content is protected !!