सोमवार, जून 17, 2024

LATEST NEWS

Train Info

धान के प्याल में था 9 फीट का अजगर, जीवप्रेमी ने पकड़कर छोड़ा जंगल में

इटारसी। ग्राम पीपलढाना (Village Pipaldhana) स्थित एक खलिहान में रखे धान के प्याल में करीब 9 फीट का अजगर (Ajgar) बैठा था। गांव के यादव मोहल्ले से देवेन्द्र यादव (Devendra Yadav) ने जीवप्रेमी अभिजीत यादव (Abhijeet Yadav) को सूचना देकर बुलाया। अभिजीत ने अपने मित्रों के साथ पहुंचकर उस अजगर को पकड़ा।

अभिजीत को सूचना मिली थी कि धान के प्याल में एक बड़ा सांप दिखाई दे रहा है। सूचना पर ग्राम पीपल ढाना पहुंचे अभिजीत ने अपने साथियों के साथ उस अजगर प्रजाति के सांप का सुरक्षित रेस्क्यू (Rescue) किया।

वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रेयांश जैन (Forest Range Officer Shreyansh Jain) के निर्देशन में सर्प मित्र अभिजीत यादव, तन्नू ठाकुर, विवेक खुराना, अमन मलैया अजगर प्रजाति के करीब 9 फीट लंबे सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन चौकी बागदेव पर जानकारी देकर वन परिक्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास के लिए रिलीज कर दिया।

Rashtra Bharti

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!