तेल में मिलावट की शिकायत थी, खाद्य-औषधि विभाग ने लिये सेंपल

Post by: Aakash Katare

इटारसी। खेड़ा में लुहारिया रोड पर एक फैक्ट्री में तेल में मिलावट की शिकायत थी। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (SDM Madan Singh Raghuvanshi) के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने अचानक जाकर जांच की। मौके से तेल के सेंपल एकत्र किये हैं। सेंपलों की जांच रिपोर्ट आने पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इटारसी व आसपास में बिकने वाले सोयाबीन तेल गंगाधारा में मिलावट की शिकायत मिली थी। एसडीएम मदन रघुवंशी, खाद्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह राणा तथा उनकी टीम ने चंद्रभान सदनमल की लोहारिया रोड स्थित कारखाने पर छापामार कार्यवाही की। यहां पैक होने वाले सभी प्रकार के तेल के सेम्पल टीम ने एकत्र किये हैं।

फैक्ट्री में उपयोग किये टिन के डिब्बों को दोबारा उपयोग करने के लिए धोते हुए पाया गया। कुछ माह पूर्व चंद्रभान सदनमल की खेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नमकीन फैक्ट्री में भी दो बार छापामार कार्यवाही हो चुकी है और मामले में एफआईआर तक होने की जानकारी मिली है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!