रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री के साथ निवेशकों की राउंड टेबल एवं वन टू वन चर्चा होगी

Post by: Rohit Nage

There will be round table and one to one discussion of investors with the Chief Minister in the Regional Industry Conclave.
  • – 2 हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 700 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन होगा

नर्मदापुरम। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 7 दिसंबर को नर्मदापुरम जिले के आईटीआई महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी। छठवें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आमंत्रित निवेशकों से राउंड टेबल मीटिंग करेंगे तथा निवेशकों से, कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन टू वन चर्चा करेंगे। एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक विशाल सिंह चौहान ने गूगल मीट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री लगभग 2 हजार करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं लगभग 700 करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

गूगल मीट के दौरान संभागायुक्त केजी तिवारी, आईजी मिथिलेश कुमार शुक्ला, डीआईजी प्रशांत खरे, कलेक्टर नर्मदा पुरम सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह उपस्थित थे। हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह एवं बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ऑनलाइन जुड़े थे। कार्यकारी संचालक एमपीआईडीसी विशाल सिंह चौहान ने बताया कि दूसरे विभागों के निवेश के प्रोजेक्ट भी शामिल किए जाएंगे। जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा। सेक्टोरियम सत्र दो होंगे जो बॉस एवं टूरिज्म एनर्जी पर आधारित होंगे। संभागायुक्त केजी तिवारी ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने जिले के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर रीजनल इंडस्ट्री कांन्क्लेव के संबंध में ब्रीफ करें एवं उन्हें सादर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में आमंत्रित करें।

संभागायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि कार्यक्रम के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए। बताया गया कि बाहर से आने वाले वीआईपी डेलीगेट एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए लाइजनिंग अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक संख्या में अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर कार्यक्रम सफलता से पूरा किया जाए। संभागायुक्त ने विशिष्ट अतिथियों के ठहरने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में वन संरक्षक अशोक कुमार सिंह, श्रीमती राखी नंदा, अपर आयुक्त आरपी सिंह, जिला पंचायत के सीईओ सोजान सिंह रावत, उपायुक्त राजस्व गणेश जायसवाल, संयुक्त आयुक्त विकास जीसी दोहर, सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत सहित एमपी आईडीसी श्री जैन, महाप्रबंधक उद्योग कैलाश माल सहित एमपी आईडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!