इस मंडल ने एक दिन में गाड़ियों की 100 फीसद समय पालन का बनाया रिकॉर्ड

Post by: Poonam Soni

भोपाल। रेल मंडल भोपाल (Rail Mandal Bhopal) ने एक दिन में गाडिय़ों के सौ फीसद समय पालन का रिकार्ड बनाया है। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय (DRM Saurabh Bandyopadhyay) के मार्गदर्शन में संबंधित विभागों ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए गाडिय़ों के सुचारू एवं संरक्षित परिचालन तथा समयबद्धता पर भी विशेष ध्यान दिया है।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ.आरएन मीणा (Senior Divisional Operations Manager Dr. RN Meena) की निगरानी में मंडल पर गाडिय़ों के संरक्षित एवं सुचारू परिचालन के लिए दिन-रात कार्यरत नियंत्रण कार्यालय में ड्यूटी कर रहे नियंत्रकों, खंड नियंत्रकों द्वारा मण्डल पर चल रहीं एक्सप्रेस स्पेशल एवं अन्य विशेष गाडिय़ों सहित मालगाडिय़ों की समय पालन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, जिसके परिणामस्वरूप मण्डल पर गाडिय़ों की समय पालन में सुधार हो रहा है।
07 अक्टूबर 2021 को भोपाल मंडल ने 200 मेल/एक्सप्रेस स्पेशल तथा 198 मालगाडिय़ां चलाकर 100 प्रतिशत समय पालन हासिल किया। इस दौरान अनुरक्षण कार्य के लिए 161.10 घंटे का ब्लॉक भी दिया था। दिनांक 07 अक्टूबर 21 को मंडल पर मालगाड़ी की औसत गति 59.17 किमी प्रति घंटे दर्ज की जो वर्ष 2021 में अब तक की उच्चतम है। भोपाल मंडल (Bhopal mandal) में वैगन का डब्ल्यूटीआर (वैगन टर्न राउंड) का निर्धारित लक्ष्य 1.2 के मुक़ाबले में 07 अक्टूबर 2021 को वैगन का डब्ल्यूटीआर 0.70 रहा। डीडब्ल्यूबी (डिवीजनल वैगन बैलेंस) भी 3900 वैगन की सीमा के मुकाबले केवल 2724 वैगन थी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश (Senior Divisional Commercial Manager Vijay Prakash) नें बताया कि अधोसंरचना (infrastructure) में लगातार सुधार, अवरोधों को दूर करना व ट्रैक को 130 किमी प्रति घंटे की गति के लिये उन्नयन (upgrade) करने के फलस्वरूप मंडल में परिचालन सुधरा है। साथ ही सभी तकनीकी विभागों ने उपकरणों के रख रखाव में विभिन्न सुधार किये हैं, जिससे उनकी गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है और मंडल पर गाडिय़ां निर्बाध रूप से चल रही हैं। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी है एवं भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!