नर्मदा दर्शन को नर्मदापुरम आने वालों को रोज मिलेगा नि:शुल्क भोजन

Post by: Rohit Nage

Those coming to Narmadapuram for Narmada Darshan will get free food every day.
  • सेठानी घाट पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने मां नर्मदा दर्शन भोग का शुभारंभ किया

नर्मदापुरम। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा है कि मेरे प्रदेश एवं जिले का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहना चाहिए। मां नर्मदा दर्शन भोग के प्रमुख सत्या सिंह चौहान एवं श्वेता तिवारी ने बताया कि मां नर्मदा जी के दर्शन करने पधारे सभी श्रद्धालुओं एवं परिक्रमा वासियों एवं जरूरत मंदों को प्रतिदिन भोजन नि:शुल्क वितरण किया जायेगा।

यह आयोजन जन सहयोग एवं इस क्षेत्र मे कार्यरत सामाजिक संस्थाओं की सहभागिता से किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भोजन वितरण बड़ी संख्या में किया जायेगा। यह कार्यक्रम सेठानी के तिलक भवन से होगा। मां नर्मदा दर्शन भोग समिति द्वारा सप्ताह में हर दिन स्वादिष्ट भोजन हर दिन दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में भजन मंडल श्रीकृष्ण सुदर्शन मंडल रजोराजाट, बालगोपाल मंडल भोपाल, शिवरेवा मंडल नर्मदपुरम ने भजन गाकर भी जन्मदिन की बधाई शुभकामनायें दी।

सांसद के जन्म दिन पर मां नर्मदा दर्शन भोग समिति प्रमुख जनों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना की। इस कार्यक्रम के प्रमुख शारदा मिल संचालक अवध नारायण चौहान, समाज सेवी सत्या सिंह चौहान, मां शारदा वेयरहाउस संचालक केशव चौहान, अर्चना गृह उद्योग श्वेता तिवारी रहीं। इस कार्यक्रम में भूपेन्द्र सिंह चौकसे, योगेन्द्र सिंह राजपूत, लालसिंह चौहान, केदार सिंह चौहान, मुकेश नागर, अनिल दुबे, सूरज मेहर, संगीता चौकसे, पूनम साहिया, बानो सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!