तंदुरुस्ती की दवा देने के नाम पर 8 लाख 53 हजार की ठगी करने वाले गिरफ्तार

Post by: Rohit Nage

पिपरिया। पुलिस (Police) ने पिपरिया (Pipariya) निवासी एक बुजुर्ग को तंदुरुस्ती की दवा देने के नाम पर करीब साढ़े आठ लाख रुपए ठगने के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपी शिवपुरी (Shivpuri) जिले के ग्राम कोलारस के निवासी हैं। बता दें कि थाना पिपरिया में 13 मार्च 2024 को फरियादी बुजुर्ग ने आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि विष्णु अदिवासी (Vishnu Tribal) ने दवा बेचने के नाम पर से मुझसे 8 लाख 53 हजार ठग कर अपने एसबीआई बैंक में अलग-अलग दिनांक पर 1,00,000 रूपये, 1,64,000 रूपये, 4,00,000 रूपये, 10,000 हजार रूपये, 1,60,000 हजार रूपये कुल राशि 8,53,000 रूपये भुगतान करने के बाद भी और 4,24,000 रुपये की मांग की।

बुजुर्ग को धमकी दी कि अगर आप पैसा नहीं डालोगे तो फोटो वायरल कर देंगे जिससे आवेदक परेशान होकर 13 मार्च 2024 को थाना मंगलवारा पिपरिया (Police Station Mangalwara Pipariya) जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) में उपस्थित होकर एक लिखित शिकायत आवेदन पेश किया। थाना प्रभारी ने शिकायत में गंभीरता से जांच हेतु एक टीम गठित की। शिकायत आवेदन पर से अनावेदक के खाते की जानकारी संकलित की एवं तकनीकि सक्ष्य के माध्यम से आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर शिकायत में उल्लेखित तथ्यों के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने हुकुम सिंह आदिवासी (Hukum Singh Tribal) उम्र 38 साल एवं विष्णु आदिवासी उम्र 19 साल दोनों निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना कोलारस जिला शिवपुरी के विरूद्ध प्रथम दृष्ठया अपराध धारा 420,384,120बी भादवि के तहत पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र जिला नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया मोहित यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों को अभिरक्षा में लेकर मेमोरेण्डम लिया। एक बाइक जिसकी कीमत 20,3000 रुपए, 2,00,000 रूपये की एफडी एवं नगद 2,00,000 रूपये जब्त कर कब्जे में लिया गया। शेष राशि मकान की मरम्मत और खर्च होना बताया। कुल 6,03000 रूपये मशरूका बरामद किया।

मामले के खुलासे में गिरीश त्रिपाठी थाना प्रभारी पिपरिया, उपनिरीक्षक मानिक सिंह बट्टी, वरिष्ठ आरक्षक अफसर खान, आरक्षक मनोहर दायमा, चन्द्र प्रकाश साहू, पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम कार्यालय के आरक्षक संदीप एवं अभिषेक नरवरिया का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!