ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन छात्राएं स्कूटी सहित नाले में गिरीं, गंभीर चोट आयी

ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में तीन छात्राएं स्कूटी सहित नाले में गिरीं, गंभीर चोट आयी

इटारसी। अंधी रफ्तार से भागती अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अब जान की दुश्मन बन रही हैं। आज दोपहर ऐसी ही एक ट्रैक्टर ट्रॉली के लापरवाह चालक ने तीन कालेज छात्राओं को टक्कर मार दी। तीनों घायल छात्राएं एनसीसी कैडेट्स हैं, जिनमें एक को गंभीर चोट आयी है। घटना न्यास कालोनी से बायपास रोड पर हुई है।

तीनों एमजीएम कॉलेज में बीए सैकंड ईयर की छात्रा हैं। छात्राओं का उपचार सिविल अस्पताल इटारसी में किया गया है। दुघर्टना में छात्रा मोहनी पंवार पिता मोहनदास 19 वर्ष निवासी पुरानी इटारसी की पसलियों, कमर और सिर में चोट आई हंै। उसका उपचार सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। स्नेहा सागर पिता नर्मदा सागर 19 वर्ष निवासी न्यास कॉलोनी और पायल पिता ब्रजेश परते 19 वर्ष निवासी मालवीयगंज को मामूली चोट आई हैं।

घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है। ट्रैक्टर ट्राली चालक घटना के बाद से फरार है। छात्राएं स्कूटी पर सवार थी जिन्हें तेजी से आई ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी और छात्राएं स्कूटी सहित नाले में जा गिरीं। घटना के बाद कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तेज गति और लापरवाही पूर्वक टक्कर मारने का मामला दर्ज कर किया गया है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!