होशंगाबाद। कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु कलेक्टर धनंजय सिंह(Collector Dhananjay Singh)के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल (Health officer Doctor Dinesh Kaushal) ने मेडिकल ऑफिसर डॉ.मोनिका नवलानी, डॉ.नीलिमा मिश्रा एवं डॉ ओसीन जैन की डयूटी तत्काल प्रभाव से डेडीकेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर पवारखेड़ा में लगाई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीन मेडिकल ऑफिसर देंगी सीएचसी पवारखेड़ा में सेवाएं

For Feedback - info[@]narmadanchal.com