रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

श्री शतचंडी महायज्ञ समापन वाले दिन व्यवस्था के लिए बनी तीन टीमें

  • – भंडारा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को बिना परेशानी मिलेगा प्रसाद
  • – महिला-पुरुषों को प्रसाद वितरण करने बैठक में किया तीन टीमों का गठन
  • – मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. शर्मा के मार्गदर्शन में होगा काम

इटारसी। शहर और आसपास के ग्रामीण अंचलों के लिए सबसे बड़े धार्मिक आयोजन श्री शतचंडी महायज्ञ के समापन दिवस पर व्यवस्था के लिए आज श्री बूढ़ी माता मंदिर समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में व्यवस्था संबंधी अनेक निर्णय सर्वसम्मति से लिये गये।

बैठक में तय किया कि समापन वाले दिन आने वाली हजारों भक्तों की भीड़ को देखते हुए ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि किसी को भी परेशानी न हो और बिना किसी परेशानी के सभी भक्तों को भंडारा प्रसादी मिल सके। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का माकूल बंदोवस्त रहेगा, समिति के वालिंटियर भी मंदिर परिसर में तैनात रहेंगे।

हजारों भक्त आते हैं प्रसादी के लिए

श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में श्री शतचंडी महायज्ञ चल रहा है। 24 फरवरी को पूर्णिमा के दिन पूर्णाहुति के साथ यज्ञ का समापन होगा। समापन वाले दिन न सिर्फ पूर्णाहुति के वक्त यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने हजारों लोग आते हैं बल्कि शाम को भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने भी हजारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं। इनके लिए व्यवस्था बनाना एक चुनौतीभरा काम होता है, जिसे मंदिर समिति बखूबी करती रही है। इस बार इसके लिए तीन टीमें काम करेंगी।

ऐसी रहेंगी तीन टीमें

समापन दिवस के दिन व्यवस्था बनाने और प्रसाद वितरण करने तीन टीमें काम करेंगी। महिलाओं को प्रसाद वितरण के लिए बनी टीम का नेतृत्व सुश्री मंजू ठाकुर करेंगी। एक टोली पार्षद सभापति राकेश जाधव के नेतृत्व के और एक अन्य टोली युवा नेता राहुल चौरे के नेतृत्व में प्रसादी वितरण व्यवस्था संभालेगी। इन तीनों टीमों का समन्वय का कार्य नगर पालिका अध्यक्ष और मंदिर समिति के ट्रस्टी पंकज चौरे एवं समिति के सचिव जगदीश मालवीय संभालेंगे।

कूपन व्यवस्था सेवन स्टार के जिम्मे

कूपन के माध्यम से प्रसाद वितरण की व्यवस्था इस बार सेवन स्टार ग्रुप के माध्यम से होगी। पूर्व पार्षद जसवीर सिंघ छाबड़ा इसकी मॉनिटरिंग करेंगे। वे अन्य समिति के कार्य की मॉनिटरिंग भी करेंगे। भंडारे में प्रसादी की भंडार व्यवस्था भी उनके जिम्मे रहेगी। समिति ने तय किया है कि महाप्रसादी लेने आने वाले भक्तों को बिना किसी परेशानी के प्रसाद प्राप्त हो, सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रहे, कोई भी भक्त मंदिर परिसर में परेशान न हो, ऐसी व्यवस्था बनायी जाएगी।

ये मौजूद रहे बैठक में

बैठक में विधायक एवं समिति अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, सचिव जगदीश मालवीय, सुश्री मंजू ठाकुर, जसवीर सिंघ छाबड़ा, शरद गुप्ता, राकेश जाधव, मयंक मेहतो, राहुल चौरे, संतोष राजवंशी, गोपाल शर्मा, मनजीत कलोसिया, गोविंद मेहतो, शुभम ठाकुर, शैलेन्द्र दुबे, सौरभ मेहरा, कुलदीप रघुवंशी, सौरभ राजपूत, दीपू अग्रवाल, मनीष गालर, अभिषेक तिवारी, विशाल कुशवाह, आशीष सोनी, बिट्टू बोहरा, क्षितिज भावसार सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News