डोलरिया कोविड केयर सेंटर से किया गया डिस्चार्ज
होशंगाबाद। जिले के ग्राम भटटी इटारसी निवासी 37 वर्षीय सीमा राजपूत, डोलरिया निवासी 40 वर्षीय सीमा अरुण राजपूत एवं महिर्षि नगर इटारसी निवासी 36 वर्षीय माधवी राजेश ठाकुर ने इच्छाशक्ति और आत्मबल से कोरोना को मात देकर खुशी-खुशी अपने अपने घर लौटी हैं। उन्हें पूरी तरह स्वास्थ्य होने पर शनिवार को कोविड केयर सेंटर डोलरिया से डिस्चार्ज किया गया। वे सभी बताती हैं कि कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) पर चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की टीम द्वारा उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई। सेंटर पर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हुआ , जिससे वें कोरोना से जल्दी ठीक हो पाईं। स्वस्थ्य हुई सभी महिलाओं ने अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ का हाथ जोड़कर आभार माना है एवं बताया कि अस्पताल में मिली बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के कारण आज हम इस महामारी से सुरक्षित बच पाये हैं और आज अपने घर परिवार के बीच सकुशल लौट रहै हैं। उन्होंने सभी नागरिको से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना से घबराए नहीं, समय पर इलाज, सकारात्मक सोच और इच्छाशक्ति से कोरोना को आसानी से हराया जा सकता है। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सुरक्षित दूरी का पालन करने एवं बिना वजह घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया है।