सावन में झमाझम, पूरी रात झूमकर जमकर बरसे बदरा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

Entry of Mawathe, monsoon like showers, electrical system disturbances

मदन शर्मा, नर्मदापुरम। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में एक नया सिस्टम (New System) बनने से सावन में पहली बार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात नर्मदापुरम (Narmadapuram) और इटारसी (Itarsi) में बदरा झूमकर बरसे। इस दौरान करीब 6 घंटे में 75.6 मिमी यानी 3 इंच बारिश दर्ज हुई।

तेज बारिश ने बीते 3 दिनों से पड़ रहीं उमस भरी गर्मी से काफ़ी हद तक राहत दी। बारिश से रात में नाले और नालिया लबालब होकर बहीं। वहीं कई स्थानों पर सड़कों पर भी पानी ही पानी था। विदित हो मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बना है। यह दक्षिण भारत (South India) से होते हुए मप्र तक असर कर रहा है। इससे नर्मदापुरम के साथ ही कई जिलों में तेज बारिश हो रही है।

बंगाल की खाड़ी में बनने वाला एक और मानसूनी सिस्टम (लो प्रेशर एरिया) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) होता हुआ मप्र की तरफ आ रहा है जिसके कारण आज भी बारिश के आसार बने हुए हंै। तेज बारिश से धान लगाने वाले किसान खुश हैं। नर्मदापुरम में इस मानसूनी सीजन में कुल 216 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 320.2 मिमी बारिश हुई थीं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!