इटारसी। रेलवे कालोनी न्यूयार्ड क्षेत्र में अपराध एवं चोरी की घटना को लेकर इटारसी टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने साईं नगर कॉलोनी में लोगों से संवाद किया। टीआई ने कहा कि जब भी कोई अपने घर से कहीं बाहर रिश्तेदारों में जाता है, तो सोना-चांदी एवं कीमती सामान भरोसेमंद को देकर जाएं ताकि कीमती सामान को बचाया जा सके।
इटारसी थाना स्टॉफ हर क्षेत्र में गश्त करता है। उन्होंने चोरी और अपराध को रोकने एवं जनता की सुरक्षा को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया। आवारा युवकों एवं चोरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। यह पहली बार है कि किसी टीआई ने नागरिकों से इस क्षेत्र में सीधी संवाद किया है।
लोगों ने अपनी समस्याएं टीआई के समक्ष रखी। नागरिक विजय भंगाले ने मोहल्ले वालों को एकत्र कर टीआई के समक्ष बात रखीं जिसमें विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश सचान, नयायार्ड पंच इमरान खान, हीरो संगले कमलेश चांदनी, विनय पाटिल एवं साईं नगर कॉलोनी के समस्त नागरिक उपस्थित रहे।